राजद ने मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कोडरमा. राजद जिला प्रधान कार्यालय विशुनपुर आश्रम रोड में भारत रत्न जननायक एवं बिहार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. जयंती के अवसर पर कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि समता मूलक समाज के प्रणेता कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक न्याय के नारे को जन जन तक पहुंचाया. कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक स्तर पर पिछड़े लोगों को न्याय के रास्ते पर संगठित किया और आंदोलन को व्यापक बनाकर अधिकार सुनिश्चित करायी. वर्तमान परिस्थितियों में समाज के पिछड़े, अति पिछड़े दलित और सामाजिक न्याय के नारे में विश्वास रखने वालों को सांप्रदायिक शक्ति और गरीब विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. मौके पर घनश्याम तुरी, कुलदीप यादव, दीपक यादव, आरके मिश्रा, शंभु पासवान, गोविंद यादव, जहांगीर आलम, जैकी यादव, पवन भगत, मो सुभान अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
