होलिया में उड़े रे गुलाल मईया तेरे मंदिर में.. पर झूमे श्रद्धालु

सभी मंडलों के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं टीम को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया

आयोजन. दो दिवसीय बसंत महोत्सव का समापन झुमरीतिलैया. श्री राम संकीर्तन मंडल का 34वां वार्षिक उत्सव सह दो दिवसीय बसंत महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया. खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रद्धालु रंग बिरंगे रंगों से सराबोर नजर आये. सुबह 10 बजे ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें यजमान के रूप में मिहिर में शामिल हुए, जबकि गायत्री दीप यज्ञ में यजमान के रूप मे अलीशा, राहुल कपसीमे शामिल हुए. पूजा-अर्चना पंडित नवल किशोर पांडेय ने करायी. देर शाम धनबाद से आये दीपक अरोडा एवं मंडल के मुन्ना भदानी द्वारा होलिया में उड़े रे गुलाल मइया तेरे मंदिर में… आज मिले हैं कुवर कन्हैया खेलेंगे हम होली धूम मची है…, आज बिरज में होली खेले रघुवीरा अवध में … आज बिरज में होली रे रसिया… संवाली सूरत में दिल दीवाना हो गया … जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त झूमते नजर आये. अबीर गुलाल खेलने के दौरान बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. मुन्ना भदानी व राकेश कपसिमे की सामूहिक गजरे पर मइया जी को आज पहनावा गजरा… की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. मौके पर मंडल के संरक्षक राजेश कपसिमे ने कहा कि आज के ही दिन मंडल का स्थापना एवं सत्यनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार भी हुआ था. मंडल के पूर्व सचिव अरविंद चौधरी ने कहा कि बसंत ऋतु सभी ऋतुओं में महान है और इस तरह का आयोजन भक्ति का माहौल बनाता है. मौके पर गौरी शंकर कपसिमें, अमन कपसिमे, राहुल, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, संतोष कपसिमे, रवि कपसिमे, मंडल अध्यक्ष बसंत गुप्ता, बबलू पांडेय, ज्योति पहाड़ी, जोशी कुमार, नवल किशोर पांडेय, पंकज पांडेय, विवेक सिंह, शशि चंदेल आदि उपस्थित थे. सभी मंडलों के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं टीम को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. अतिथि मुकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से भक्ति का संचार होता है और बेहतर मंच मिलता है. इस दौरान गायक नवीन पांड्या, गिरधारी सोमानी, राकेश राजपूत, विनोद चौरसिया, आनंद सिंह, पंकज केसरी, आरध्या सिन्हा, पूजा शर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुनिली अठघरा, दीपा गुप्ता, मुन्नी देवी, रेणु तरवे, अनिता एकघरा, कविता आर्या, रेखा एकघरा, सुभा कपसीमे, कुमकुम भदानी सहित सैंकड़ों महिलाएं शामिल थीं. दीप यज्ञ का आयोजन : गायत्री शक्ति पीठ झुमरी तिलैया द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर गायत्री परिवार के लोगों ने मत्रोच्चार के साथ दीप यज्ञ कराया. इस अवसर पर चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि …. की पंक्तियां गूंजती रही. मौके पर सोनी जायसवाल, सुनीता भगत, रेखा वर्णवाल, मंगला जायसवाल, कुमकुम कुमारी, सुमन पांडेय, अर्चना ज्वाला मुख्य रूप से शामिल थी. वहीं कई भजन मंडलियों ने भक्ति का अलख जगाया. श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >