8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिजली स्कूल का प्रांजल जिला टॉपर

कोडरमा : सीबीएसइ 2017 12वीं के परीक्षा परिणाम में ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला व विद्यालय का नाम रौशन किया है. विज्ञान संकाय में विद्यालय ने शानदार सफलता का प्रदर्शन किया है. जिले के तीनों टॉपर इसी विद्यालय के हैं. विद्यालय के प्रांजल सिंह को जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त […]

कोडरमा : सीबीएसइ 2017 12वीं के परीक्षा परिणाम में ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला व विद्यालय का नाम रौशन किया है. विज्ञान संकाय में विद्यालय ने शानदार सफलता का प्रदर्शन किया है. जिले के तीनों टॉपर इसी विद्यालय के हैं. विद्यालय के प्रांजल सिंह को जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.
प्रांजल को 95.8 प्रतिशत अंक मिले हैं, वहीं जिले में दूसरे स्थान पर रही इसी विद्यालय की कुमारी नीतू को 94.4 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर रही ज्योति प्रिया को 92.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. वाणिज्य संकाय में ग्रिजली विद्यालय के छात्र जिले में तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहें. इनमें कोमोलिका सरकार को 90.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर, अनु कुमारी 89.8 अंक लाकर चौथे स्थान पर व अजहरउद्दीन 89.2 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें स्थान पर रहें. विद्यालय में विज्ञान संकाय में टॉप टेन में चौथे स्थान पर रहे रंधीर कुमार को 90.4 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर रहे आयुष कुमार सिंह को 89.6 प्रतिशत, छठे स्थान पर रहे अभिषेक कुमार भारती को 89.2 प्रतिशत, सातवें स्थान पर रहे शशि शेखर को 87.8 प्रतिशत, आठवें स्थान पर रहे आशीष कुमार वर्णवाल को 86.2 प्रतिशत, नौवें स्थान पर रहे दीपक कुमार को 85.8 प्रतिशत, 10वें स्थान पर रहे इंदु नाथ को 85 प्रतिशत अंक मिले.
वाणिज्य संकाय में विद्यालय में चौथे स्थान पर रहे गणेशु अग्रवाल को 88.4, पांचवें स्थान पर रहे सुमैया को 88 प्रतिशत, छठे स्थान पर रहे अनिर्वाण गुप्ता को 86.4 प्रतिशत, सातवें स्थान पर रहे नेहल कुमार को 84.6 प्रतिशत, आठवें स्थान पर रहे अनिकेत मोदी को 83.8 प्रतिशत, नौवें स्थान पर रही नेहा कुमारी को 82.8 प्रतिशत व 10 वें स्थान पर रहे प्रिंस कुमार को 79.2 प्रतिशत अंक मिले. विषयवार बात करें तो विज्ञान संकाय में भौतिकी में प्रांजल सिंह, कुमारी नीतू, सौरव कुमार व आयुष कुमैर सिंह 95 अंक, अंग्रेजी में रफत जिलानी 92 अंक, रसायन शास्त्र में प्रांजल सिंह व कुमारी नीतू 96 अंक, गणित में दीपक कुमार 92 अंक, जीव विज्ञान में प्रांजल सिंह 99 अंक, शारीरिक शिक्षा में प्रांजल सिंह 99 अंक व कंप्यूटर में रंधीर कुमार 95 अंक व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र में गणेशु 95 अंक, एकाउंटस में अनिकेत मोदी 95 अंक, शारीरिक शिक्षा में कोमोलिका सरकार व अर्निवान गुप्ता 96 अंक, बिजनस स्टडी में अजहरउद्दीन व गणेशु 98 अंक, अंग्रेजी में गणेशु 91 अंक, कंप्यूटर में नेहल कुमार ने 92 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व शिक्षकों का नाम रोशन किया है.
ज्ञात हो कि 2017 में विद्यालय से विज्ञान संकाय में 100 छात्र व वाणिज्य संकाय में 42 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. विज्ञान संकाय की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों में चार छात्र 90 प्रतिशत अंक के ऊपर, 14 छात्र 80 से 89.9 प्रतिशत अंक, 19 छात्र 70-79.9 प्रतिशत अंक, 34 छात्र 60 से 69.9 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुए. छात्रों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, सीइओ प्रकाश गुप्ता, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, बीडी नस्कर, तुषार राय चौधरी व शिक्षक विजय कुमार, कमरान खान, राजीव कुमार, उत्तम लाहा, संजीव जायसवाल आदि ने बच्चों, अभिभावकों व पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें