कोडरमा बाजार : कला संस्कृति खेलकूद विभाग के एसजीएफआइ द्वारा स्थानीय बाघीटांड़ स्टेडियम में बीते 29 सितंबर से आयोजित चार दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन ऊंची व लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय ने बताया कि ऊंची व लंबी कूद में प्रथम कपिल कुमार एसएस हाई स्कूल परसाबा, द्वितीय अनीश कुमार उवि स्कूल, तृतीय विशाल कुमार उवि कोडरमा. 100 मीटर दौड़ अंडर 14 में प्रथम शाह आलम, द्वितीय विशाल कुमार, तृतीय पवन कुमार, अंडर 17 में प्रथम लव कुमार, द्वितीय सतीश कुमार, तृतीय विशाल कुमार, 200 मीटर दौड़ अंडर 17 में प्रथम आबिद आलम, द्वितीय कपिलदेव पासवान, तृतीय पवन कुमार, 400 मीटर में प्रथम लव कुमार, द्वितीय सतीश कुमार, तृतीय अजय कुमार रहें. मौके पर अनिल सिंह, प्रदीप कुमार, राकेश रौशन मौजूद थे.