23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान कृष्ण के भजन पर झूमे श्रद्धालु

कोडरमा : जिले में गुरुवार की रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर जगह उत्साह का माहौल दिखा. झुमरीतिलैया शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भजन गायकों ने कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर […]

कोडरमा : जिले में गुरुवार की रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर जगह उत्साह का माहौल दिखा. झुमरीतिलैया शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
भजन गायकों ने कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही चारों ओर उल्लास व उमंग का माहौल रहा. शहर के राजगढ़िया रोड में स्थित रामेश्वर मोदी मंदिर में ऊं संकीर्तन मंडल की ओर जन्माष्टमी पर दरबार सजाया गया. लोगों ने यहां श्रीकृष्ण की पालकी झुलायी और पूजा की.
देर रात तक भजन गायक बबलू सिंह, सुरेश गुप्ता, नवीन सिन्हा, मनोज सिंह, प्रेम नारायण सिंह, सत्येंद्र सिन्हा, शशिभूषण, विवेक सिंह, राजेश कपसिमे, मनोज कपसिमे, आनंद मुखर्जी की टीम ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. मौके पर संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल, हिमांशु पांडेय, नंदलाल वर्णवाल, राजेश मिश्रा, विजय पांडेय, आशुतोष भदानी, विनोद भदानी आदि मौजूद थे. इधर, शिव शक्ति महिला समिति की ओर से भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
संचालन राकेश राजपूत ने किया. यजमान के रूप में विनोद पिलानिया थे. भजन गायकों ने भजन प्रस्तुत कर समा बांधा. मौके पर व्यवस्थापक चंद्रावती वर्णवाल, अध्यक्ष सरिता सिन्हा, उत्सव प्रमुख सुनिता सोनी, सावित्री देवी, बेबी देवी, कंचनलता वर्णवाल, प्रेमलता मोदी, सुलेखा, विमला पिलानिया, विनोद वर्णवाल, राजेंद्र मोदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें