Advertisement
पानी का रिसाव देख भड़के मुख्य अभियंता
मरकच्चो : जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता रामचंद्र रजक ने मरकच्चो स्थित पंचखेरो जलाशय का मंगलवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण में रजक के साथ अधीक्षण अभियंता नवीन नारायण, कार्यपालक अभियंता रघुनंदन सिंह यादव भी थे. मुख्य अभियंता ने डैम के लेफ्ट कैनाल, राइट कैनाल, पारा पेट, डैम टाप रोड, एक्वाडेक, स्पीलवे, चैनल आदि का […]
मरकच्चो : जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता रामचंद्र रजक ने मरकच्चो स्थित पंचखेरो जलाशय का मंगलवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण में रजक के साथ अधीक्षण अभियंता नवीन नारायण, कार्यपालक अभियंता रघुनंदन सिंह यादव भी थे. मुख्य अभियंता ने डैम के लेफ्ट कैनाल, राइट कैनाल, पारा पेट, डैम टाप रोड, एक्वाडेक, स्पीलवे, चैनल आदि का निरीक्षण किया.
इस दौरान नहर और एक्वाडेक में हो रहे पानी के रिसाव को देख उन्होंने कनीय अभियंता को फटकार लगाते हुए अविलंब दुरुस्त करने को कहा. वहीं दायें नहर को भी साफ कर उसमें डैम का पानी छोड़ कर ट्रायल करने का निर्देश दिया.
बातचीत में मुख्य अभियंता ने बताया कि 15 जून से नहरों में किसानों के लिए हर हाल में पानी छोड़ा जायेगा, ताकि किसानों को पटवन के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके. मौके पर कनीय अभियंता फहीम खान, रामरतन सिंह, विनोद कुमार, किसान समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, महेश्वरी कुश्वाहा, द्वारिका महतो, रंजीत कुमार, अनिल कुमार समेत कई किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement