9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने रेलमंत्री को किया ट्विट, मिली मदद

धनबाद के केंदुआ के लोग खाटु धाम से लौट रहे थे, कोडरमा में हुआ स्वागत पैसेंजर ट्रेन में पथराव, लोको पायलट जख्मी झुमरीतिलैया : खाटुधाम, राजस्थान से चले 51 सदस्यों के जत्थे के साथ अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने अभद्र व्यवहार किया. घटना 14 मार्च को ट्रेन के बोगी संख्या एस 7 में […]

धनबाद के केंदुआ के लोग खाटु धाम से लौट रहे थे, कोडरमा में हुआ स्वागत
पैसेंजर ट्रेन में पथराव, लोको पायलट जख्मी
झुमरीतिलैया : खाटुधाम, राजस्थान से चले 51 सदस्यों के जत्थे के साथ अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने अभद्र व्यवहार किया. घटना 14 मार्च को ट्रेन के बोगी संख्या एस 7 में आगरा के पास हुई. इसका श्रद्धालुओं ने विरोध किया, तो असामाजिक तत्वों ने कोडरमा स्टेशन पर इन्हें देख लेने की बात कही. इससे जत्था तनाव में आ गया और इसकी सूचना मारवाडी मंच झुमरीतिलैया के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव बीरू गंगवाल एवं झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स रांची के विनय अग्रवाल को दी.
इसके बाद कोडरमा व रांची की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रेन में चल रहे यात्रियों को इसकी सूचना रेल मंत्री के ट्विटर तथा 182 नंबर पर देने की बात कही. सदस्यों ने 14 मार्च की रात्रि 10 बजे रेलमंत्री के ट्विटर एवं 182 पर शिकायत दर्ज की.
परिणाम हुआ कि रात्रि एक बजे कानपुर स्टेशन में असामाजिक तत्वों को उतारा गया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
इधर, 15 मार्च को कोडरमा स्टेशन पर इसके हौसला आफजाई के लिए मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में धार्मिक संगठन एवं व्यवसायिक गण स्टेशन पर जुटे. ट्रेन के पहुंचते ही बाबा श्याम के जयकारों से उनकी हौसला आफजाई की. इस अवसर पर आरपीएफ, जीआरपी व स्टेशन प्रबंधक भी मौजूद थे. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अनिल सिंघल एवं बीटू लाडिया ने कोडरमा स्टेशन पर पत्रकारों को बताया कि घटना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया. इसके लिए रेलमंत्री बधाई के पात्र हैं.
इसके लिए उन्होंने रेलवे मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट किया. कोडरमा स्टेशन पर सुशील छाबड़ा, जयकुमारगंगवाल, प्रदीप पांडया, श्याम सुंदर सिंघानीय, गोपी कृष्ण अग्रवाल, कैलाश चौधरी, नंदु शर्मा, बिनोद चौरसिया, प्रदीप खाटुवाला, रितेश दुग्गड के अलावा मारवाडी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के सदस्य उपस्थित थे.
इधर, कोडरमा से हजारीबाग चलने वाले पैसेंजर ट्रेन के हजारीबाग से लौटने के दौरान उस पर पथराव की सूचना है. बताया जाता है कि जब ट्रेन यात्रियों को लेकर कोडरमा लौट रही थी. इसी दौरान कोडरमा स्टेशन पहुंचने से पहले ही अज्ञात लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में ट्रेन के इंजन वाली बोगी का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. पथराव से ट्रेन को चला रहे लोको पायलट आरएनयादव घायल हो गये.
शिकायत पर होती है त्वरित कार्रवाई
रेलवे बोर्ड सूचना एवं प्रसार के निदेशक वेद प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिली और कानपुर में असामाजिक तत्वों को उतारा गया. उन्होंने बताया कि देश के किसी भी हिस्से में यात्रियों के साथ कुछ भी होता है और रेलवे से कोई परेशानी हो तो रेलमंत्री के ट्विटर पर सातों दिन 24घंटे शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें