Advertisement
जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए: अमित
मामला ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत का जयनगर : प्रखंड के पिपचो स्थित ज्योति केयर क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान बेको निवासी महिला मुनिया देवी (पति- पवन कुमार राणा) की मौत की सूचना पाकर बुधवार को पूर्व विधायक अमित कुमार यादव बेको पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी […]
मामला ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत का
जयनगर : प्रखंड के पिपचो स्थित ज्योति केयर क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान बेको निवासी महिला मुनिया देवी (पति- पवन कुमार राणा) की मौत की सूचना पाकर बुधवार को पूर्व विधायक अमित कुमार यादव बेको पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी ली.
ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण मुनिया देवी की मौत हुई है. श्री यादव ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के नियमों का इस क्षेत्र में अनुपालन नहीं हो रहा है. रोज नये क्लिनिक खुले रहे हैं.
जहां बैठनेवाले किसी डाॅक्टर के पास डिग्री नहीं है, तो किसी संचालक के पास लाइसेंस नहीं है. उन्होंने विभाग इस मामले को गंभीरता से लेने व क्लिनिक संचालकों की लाइसेंस की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर पंचायत के मुखिया भीम कुमार यादव, इस्लाम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement