Advertisement
बिरहोर टोला पहुंची डीआरडीए डायरेक्टर
मरकच्चो : प्रखंड के बरियारडीह स्थित बिरहोर टोला में मंगलवार की रात ठंड से बुधन बिरहोर की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को डीआरडीए निदेशक किरण बाला यहां पहुंची. उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा भी थे. प्रशासन की टीम ने यहां मामले की जानकारी ली. इस दौरान मृतक की पत्नी रेखा बिरहोरिन […]
मरकच्चो : प्रखंड के बरियारडीह स्थित बिरहोर टोला में मंगलवार की रात ठंड से बुधन बिरहोर की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को डीआरडीए निदेशक किरण बाला यहां पहुंची. उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा भी थे. प्रशासन की टीम ने यहां मामले की जानकारी ली. इस दौरान मृतक की पत्नी रेखा बिरहोरिन ने बताया कि उसके पति की मौत ठंड लगने से हुई है. रेखा बिरहोरिन व अन्य बिरहोरों ने प्रशासन की टीम के जाने के बाद पत्रकारों के समक्ष यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनसे कागज पर अंगूठे का निशान भी लगवाया.
ऐसा क्यों किया गया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. गुरुवार को डीआरडीए निदेशक के साथ बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार सिंह आदि पहुंचे थे, पर बिरहोरों के बीच राहत के लिए न तो कंबल का वितरण किया गया और न ही कोई अन्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement