के…दूसरे चरण का मतदान आज, सुरक्षा कड़ी, प्रशासन मुस्तैद, तैयारी मुकम्मल 27कोडपी1मतपेटी के साथ रवाना होते चुनाव कर्मी.27कोडपी2खनन संस्थान पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारी.27कोडपी3उपस्थित मतदान कर्मी.27कोडपी4सामग्री वितरण के दौरान एसी, एसडीओ व अन्य अधिकारी.27कोडपी5खनन संस्थान में सामग्री लेने के लिए बना काउंटर.27कोडपी6संबोधित करते उपायुक्त छवि रंजन.हेडलाइन…सामग्री के साथ सेंटर के लिए रवाना हुए 2732 कर्मी प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय खनन संस्थान से चुनाव कर्मियों को मत पेटी, मत पत्र तथा अन्य मतदान सामाग्रियों के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया. सभी कर्मी शाम तक अपने-अपने क्लस्टर में योगदान देंगे. इसके बाद वहां से वे अपने प्रतिनियुक्त मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से ही खनन संस्थान में गहमा गहमी बढ़ी हुई थी, जो शाम तक जारी रहा. द्वितीय चरण में जिले के कोडरमा, जयनगर व चंदवारा में 28 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. चुनाव संपन्न कराने के लिए 2732 चुनाव कर्मियों को रवाना किया गया. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार-चार पीठासीन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. चुनाव को लेकर कोडरमा में छह, चंदवारा में 17 व जयनगर में 14 क्लस्टर बनाये गये हैं. चुनाव कर्मियों को सेक्टर मैजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्लस्टर पर रवाना किया गया. मौके पर प्रेक्षक वंदना कुल्लू, डीसी छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा के अलावा डीडीसी केके ठाकुर, एसी मुकुंद दास, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीआरओ राहुल भारती, रविंद्र कुमार सिंह, डीडब्लयूओ अजीत निरल सांगा, डीइओ पीपी झा, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसइ पीवी शाही, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा व संबंधित प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी आदि मौजूद थे. प्रेक्षक की निगरानी में इस बार खनन संस्थान में काम हुआ.अलग-अलग काउंटर बनाये गये थेचुनाव कर्मियों को रवाना करने के लिए तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. एक काउंटर से मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति के लिए कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था. यहां टेबल के माध्यम से कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. वहीं अलग-अलग प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों को मत पेटी, मत पत्र तथा अन्य चुनाव सामग्री लेने में दिक्कत न हो इसके लिए भी तीनों प्रखंडों के लिए काउंटर बनाये गये थे. अपर समहर्ता मुकुंद दास व जिला शिक्षा पदाधिकारी पीपी झा के नेतृत्व में कर्मियों को मत पेटी व अन्य सामग्री दी गयी.मतदान के दौरान सतर्क रहें : उपायुक्तकर्मियों को रवाना करने के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने सेक्टर मैजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उपायुक्त छवि रंजन ने उन्हें अपने कर्तव्य व दायित्वों की जानकारी देते हुए मतदान के दौरान सतर्क रहने व किसी भी सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मतदान के बाद मत पेटी व चुनाव कर्मियों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वज्र गृह तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सेक्टर मैजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान यह ध्यान रखें कि कोई मतदाता पानी या स्याही अंदर न ले जाये. दोपहर बाद विशेष सतर्कता बरतें और अंतिम समय में जितने वोटर लाइन में उतना ही बैलेट पेपर बाहर रखें. पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगाह रखने, किसी भी हाल में बोगस मतदान न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने, मतदान के दौरान लगातार पुलिस गश्ती करने समेत कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बोगस मतदान न हो. अफवाह फैलाने वाले व आसामजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. नियमित रूप से वरीय पदाधिकारी के संपर्क में रहें.भय मुक्त होकर करें मतदान : उपायुक्तउपायुक्त छवि रंजन ने आम जनता से अपील की है कि वे भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा महत्व मतदान का है. इसका सभी प्रयोग करें. अगर कोई शिकायत हो, तो जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचना दें.केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा : एसपीएसपी नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्ययवस्था रहेगी. मतदान के दिन जहां नियमित पुलिस गश्ती होगी, वहीं मतदान केंद्रों पर जिला बल के जवान रहेंगे, जबकि सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ की टीम एलआरपी चला रही है.1704 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आजद्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में कोडरमा, जयनगर व चंदवारा प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए कुल 1704 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिला परिषद की सात सीटों के लिए 65 उम्मीदवार खड़े हैं. इसमें 20 पुरुष व 45 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. सीटवार बात करें, तो कोडरमा चार से सात महिला उम्मीदवार, कोडरमा पांच से 13 महिला उम्मीदवार, चंदवारा 6 से 7 महिला उम्मीदवार, चंदवारा 7 से 10 पुरुष उम्मीदवार, जयनगर 8 से 8 महिला उम्मीदवार, जयनगर 9 से 10 पुरुष उम्मीदवार व जयनगर 10 से 10 महिला उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य पद के लिए खड़े हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीनों प्रखंड से कुल 248 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमे 107 पुरुष व 141 महिलाएं शामिल हैं. प्रखंडवार बात करें, तो चंदवारा में पंसस के 57, जयनगर में 112 व कोडरमा में 79 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. मुखिया पद के लिए तीनों प्रखंडों से कुल 348 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें कोडरमा से106, चंदवारा से 77 व जयनगर में 165 मुखिया पद के प्रत्याशी हैं. महिला, पुरुष की बात करें, तो कोडरमा प्रखंड में मुखिया के पुरुष उम्मीदवार 54 है. जबकि महिला उम्मीदवार की संख्या 52 है. इसी प्रकार चंदवारा में 35 पुरुष व 42 महिला है, जयनगर में 95 पुरुष व 70 महिला प्रत्याशी मुखिया के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों प्रखंडों में वार्ड सदस्य पद के लिए 1044 उम्मीदवार खड़े हैं. कोडरमा प्रखंड में कुल 331 उम्मीदवारों में 145 पुरुष व 186 महिलाएं हैं. चंदवारा प्रखंड में कुल 291 उम्मीदवारों में 122 पुरुष व 169 महिलाएं हैं, जयनगर में कुल 421 उम्मीदवारों में 191 पुरुष व 230 महिला,वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा.एक लाख 88 हजार 685 मतदाता करेंगे मत का प्रयोगद्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में तीनों प्रखंडों से कुल एक लाख 88 हजार 685 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रखंडवार बात करें तो कोडरमा प्रखंड में कुल 56 हजार 167 मतदाताओं में 29376 पुरुष व 26791 महिला मतदाता है. वहीं चंदवारा प्रखंड में कुल 53 हजार 41 मतदाताओं में 27928 पुरुष व 25113 महिला मतदाता है. जयनगर प्रखंड में कुल 79 हजार 427 मतदाताओं में 41775 पुरुष व 37202 महिला मतदाता हैं. तीनों प्रखंडों में 99079 पुरुष व 89606 महिला मतदाता हैं. 621 मतदान केंद्र बनाये गये हैं द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर तीनों प्रखंडों में कुल 621 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 2732 कर्मियो के सहारे मतदान कार्य संपन्न होगा. 2732 में से 10 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व रखा जायेगा. कोडरमा प्रखंड में कुल 188 मतदान केंद्र है. इसमें 41 अतिसंवेदनशील, 109 संवेदनशील व 38 सामान्य मतदान केंद्र है. चंदवारा प्रखंड के कुल 172 मतदान केंद्र में 29 अतिसंवेदनशील, 145 संवेदनशील व सामान्य बूथों की संख्या शून्य है. जयनगर प्रखंड के कुल 261 मतदान केंद्रों में 138 संवेदनशील व 123 सामान्य की श्रेणी में है. यहां एक भी अतिसंवेदनशील बूथ नहीं है.
BREAKING NEWS
के…दूसरे चरण का मतदान आज, सुरक्षा कड़ी, प्रशासन मुस्तैद, तैयारी मुकम्मल
के…दूसरे चरण का मतदान आज, सुरक्षा कड़ी, प्रशासन मुस्तैद, तैयारी मुकम्मल 27कोडपी1मतपेटी के साथ रवाना होते चुनाव कर्मी.27कोडपी2खनन संस्थान पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारी.27कोडपी3उपस्थित मतदान कर्मी.27कोडपी4सामग्री वितरण के दौरान एसी, एसडीओ व अन्य अधिकारी.27कोडपी5खनन संस्थान में सामग्री लेने के लिए बना काउंटर.27कोडपी6संबोधित करते उपायुक्त छवि रंजन.हेडलाइन…सामग्री के साथ सेंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement