डोमचांच : थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक पर मंगलवार को मंदिर निर्माण के लिए चंदा उगाही कर रहे कुछ लोगों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम रखा.
मारपीट में ट्रक चालक को चोट लगी है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को महेशपुर चौक पर कुछ लोग मंदिर निर्माण को लेकर चंदा मांग रहे थे. इसी दौरान ट्रक जेएच12डी-8911 का चालक मोहन मेहता गाड़ी लेकर वहां पहुंचा. चंदा मांगने के दौरान पहले खुदरा नहीं होने की बात को लेकर बहसबाजी हुई.
बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया. मोहन मेहता ने चंदा मांग रहे जानकी यादव व छोटेलाल यादव (निवासी महेशपुर) पर मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मोहन मेहता का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उनसे 47600 रुपये भी छीन लिये. बाद में इसी मामले के लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने वहां जाम लगा दिया.