कमरे तीन, शिक्षक छह, विद्यार्थियों की संख्या 695
– गौतम राणा –
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय चिराग तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ कर रहा है. मैट्रिक में जिला टॉपर देनेवाला यह विद्यालय कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है. शिक्षकों की भी कमी है. विद्यालय भवन समाहरणालय के निकट ही है. इस कारण जिले के वरीय पदाधिकारियों का आवागमन इसी मार्ग से होता है.
साथ ही प्राय: इस विद्यालय में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों में भी जिले के वरीय पदाधिकारी शामिल होते है. इसके बावजूद भी इस विद्यालय में व्याप्त समस्याओं पर आज तक किसी ने भी ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है.
आलम यह है कि 695 विद्यार्थियों वाले इस विद्यालय में विषयवार शिक्षक की भी कमी है. उक्त विद्यालय में गणित, साइंस, अंगरेजी और सामाजिक अध्ययन विषय के शिक्षक नहीं है. इसके कारण उर्दू के शिक्षक वसीम परवेज पिछले बीस वर्ष से यहां के विद्यार्थियों को अंगरेजी पढ़ाने को मजबूर है. जबकि जीव विज्ञान के शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह गणित पढ़ा रहे है. कक्षाओं की स्थिति भी दयनीय है.
विद्यालय में 10 कमरे तो हैं, मगर पढ़ाने लायक मात्र तीन ही हैं. शेष कमरे कक्षा की बजाय शयनकक्ष जैसा बनाया गया है. इसके कारण छात्रों की संख्या तो देखते हुए ऐसे कमरे पढ़ाने लायक नहीं है.
परिणामस्वरूप 1955 में बने हॉल में कक्षा नवम बी के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है. जबकि यह भवन पूरी तरह से जजर्र है. छत पर लगे एसबेस्टस कई जगहों से फट चुका है. दीवारें जीर्ण– शीर्ण अवस्था में है.
बरसात के दिनों में उक्त कक्षा में पानी भर जाता है. गरमी और ठंड के मौसम में भी वहां पढाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, विद्यालय में बने शौचालय की स्थिति भी दयनीय है. इसके कारण यहां के छात्र कोडरमा थाना के पीछे स्थित राजा तालाब के पास शौच को जाने को मजबूर हैं.