डोमचांच. कोडरमा विस क्षेत्र से माले प्रत्याशी रामधन यादव ने प्रखंड के भेलवाटांड़, बेहराडीह, एकडरवा व मधुबन में जनसंपर्क अभियान चलाया. नुक्कड़ सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इसे गरीब-गुरबों से कोई लेना-देना नहीं है.
माले ही एक ऐसी पार्टी है, जो गरीबों, किसान, दलितों, अल्पसंख्यकों व दबे-कुचले का दर्द समझती है. रामधन ने कहा कि मौका मिला, तो वे सदन में जनता की आवाज बनेंगे. मौके पर जिला सचिव प्रेम प्रकाश, राजेंद्र मेहता, विनोद मोदी, राजू यादव, रामा मोदी, मनोज राणा, मनोज मोदी, संतोष यादव, महेंद्र यादव, दिलीप यादव, भोला यादव, सुनील राम, महेंद्र मोदी, शिव शंकर मोदी, ब्रह्मदेव मोदी, राधे आदि मौजूद थे.