कोडरमा. विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को सतगावां के हटिया मैदान में 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा की तैयारी को लेकर नगर कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में जन संपर्क व प्रचार-प्रसार किया गया.
इस दौरान लोगों को 14 माह के कार्यकाल में हेमंत सोरेन द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी गयी. नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों लोग भाग लेंगे. अभियान में जिला उपाध्यक्ष श्री राम पांडेय, जिला प्रवक्ता संजय पांडेय, मनोज पांडेय, शंकर विश्वकर्मा, पवन पांडेय, विभूत कांत कोत्रे, पिंटू सिंह, दिलीप चंद्रवंशी, संतोष कुमार साव, नईम अंसारी, मिस्टर खान, सोनू खान, मनोज सिंह आदि शामिल थे.