जयनगर. झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य श्याम किशोर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ रघुनियाडीह, डंडाडीह, कंझियाडीह, नईटांड़, बेको, आल्हो, पिपचो, बाघमारा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी दिगंबर प्र मेहता को विजयी बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया.
श्री सिंह ने कहा कि बरकट्ठा में मुकाबला 14 वर्ष बनाम 14 माह के बीच है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 माह के कार्यकाल में इस प्रदेश का जो विकास किया है, वह विकास इसके पूर्व की सरकारों ने 14 वर्ष में भी नहीं किया था. झामुमो को मौका मिला, तो इस विकास को और गति दी जायेगी. अभियान में डॉ रामेश्वर राम, अरुण कुमार सिंह, सुलेमान अंसारी आदि थे.