जयनगर : प्रखंड के जयनगर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति की स्थिति काफी खराब है. जयनगर में दिन भर बिजली गुल रहती है. सुबह 9-10 बजे से गायब बिजली संध्या पांच या छह बजे आती है. इसके बाद भी लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कट कर दी जाती है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोग जहां एक ओर झुलसा देने वाली गर्मी व लू के थपेड़े से परेशान हैं. वहीं विद्युत की आंख-मिचौनी ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दी है. बिजली समस्या पर प्रभात खबर ने जब कुछ लोगों से बातचीत की तो नाराज लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है.