हाटगम्हरिया. भीड़ ने पत्थर से कुचलकर मारने का किया प्रयास
Advertisement
बच्चा चोर के संदेह में कोडरमा के दारोगा की हत्या की कोशिश
हाटगम्हरिया. भीड़ ने पत्थर से कुचलकर मारने का किया प्रयास मारपीट की आवाज सुन कर पास में ही रहने वाले कृष्णा गोप की पत्नी वहां पहुंच गयी बच्चा चोरी के संदेह में पहले दारोगा से पूछताछ की गयी हाटगम्हरिया : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मालुका पंचायत के ग्राम मालुका में बच्चा चोर के संदेह में कोडरमा […]
मारपीट की आवाज सुन कर पास में ही रहने वाले कृष्णा गोप की पत्नी वहां पहुंच गयी
बच्चा चोरी के संदेह में पहले दारोगा से पूछताछ की गयी
हाटगम्हरिया : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मालुका पंचायत के ग्राम मालुका में बच्चा चोर के संदेह में कोडरमा के दारोगा तथा पोखरिया डुरगुसाई निवासी दुर्गाचरण हेस्सा की गुरुवार की रात करीब आठ बजे गांव के ही माटासाई निवासी बबलू हेस्सा, टूरा हेस्सा व विजय कुमार हेस्सा ने बुरी तरह पिटाई कर दी.
नशे में धुत आरोपियों ने उन्हें जमीन पर सुला दिया तथा पत्थर से कुचल कर उनकी हत्या करने की कोशिश की. मारपीट की आवाज सुन कर पास में ही रहने वाले कृष्णा गोप की पत्नी वहां पहुंच गयी. उसने पत्थर उठाये व्यक्ति का पांव पकड़ कर
खींच लिया, जिसके कारण वह गिर पड़ा तथा दारोगा पत्थर से कुचलने से बच गये. इस बीच वहां लोगों की भीड़ जुट गयी तो तीनों आरोपी दारोगा की स्कूटी लेकर फरार हो गये. घटना के समय छुट्टी पर गांव आया दारोगा कुछ सामान खरीदने के लिये मालुका स्टेशन आया था.
जहां से वापस अपने घर पोखरिया के डुरगुसाई लौटते समय रास्ते में तीनों लोगों ने उसे मालकुला के कृष्णा गोप के घर के पास पकड़ लिया. बच्चा चोरी के संदेह में पहले दारोगा से पूछताछ की गयी. उसके द्वारा अपना पूरा परिचय दिये जाने के बावजूद तीनों उसे बच्चा चोर मान रहे थे, जिसके कारण तीनों का दारोगा से विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने दारोगा की पिटाई कर दी तथा जान से मारने की नियत से उसे पत्थर से कुचलना चाहा.
कृष्णा की पत्नी बहादुरी नहीं दिखाती, तो चली जाती दारोगा की जान
यह पूरी घटना मालुका निवासी कृष्णा गोप के घर के पास की है. घटना के समय कृष्णा अपने बच्चों को पढ़ा रहा था. शोर सुन कर वह घर से बाहर निकाला तो पाया कि तीन आरोपी एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. उसने तुरंत शोर मचाना शुरू किया तथा दुर्गा को बचाने पहुंच गया, लेकिन वह तीनों व्यक्ति से दुर्गा को छुड़ा नहीं पा रहा था. इस बीच दो आरोपियों ने दुर्गाचरण का गर्दन दबा कर सड़क पर लिटा दिया तथा तीसरा सिर पत्थर उठाकर उसे कुचलने जा रहा था. यह देख कृष्णा की पत्नी व बहू भाग कर वहां पहुंची. कृष्णा की पत्नी ने पत्थर उठाये आरोपी का पांव पकड़ कर खींच दिया, जिसके कारण आरोपी पत्थर के साथ नीचे गिर पड़ा.
इस बीच वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. यह देख तीनों आरोपी दारोगा की स्कूटी लेकर फरार हो गये. बाद कृष्णा ने दुर्गाचरण को अपने घर पर छुपा लिया तथा इसकी जानकारी उसके बड़े भाई मदन हेस्सा को दी. उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिल कर आरोपी के घर से स्कूटी ले आये. इधर, मामले को लेकर मानकी कामील केराई ने आमसभा बुलायी, जिसमें तीनों आरोपी पहुंचे. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार ली. आरोपियों का कहना था कि वे नशे में थे. बाद में दोनों पक्षों ने इस मामले में विचार करते हुए आरोपियों पर सामाजिक दंड लगाने का निर्णय लिया. तीनों पर तत्काल 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा 50 हजार रुपये बांड भरवा कर तीनों को छोड़ दिया.
उन्हें आगे से इस तरह की हरकत से बाज रहने को कहा गया. क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह जोर से फैली हुयी है. इस अफवाह पर किसी भी व्यक्ति को आरोपी बनाना कानून जुर्म है. एक ही पंचायत के लोगो ही अब इसका शिकार हो रहे है. आरोपियों में दो सगे भाई तथा एक भतीजा है. आम सभा में तीनों पर सामाजिक दंड लगाने का निर्णय लिया गया है. दोनों पक्षों में राजीनामा कराया गया है कि आगे ऐसी गलती न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement