झुमरीतिलैया : अनियमित बिजली व पानी आपूर्ति के मुद्दे को लेकर राजद ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के पूर्व कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित काली मंदिर से पैदल मार्च निकाला गया, जो झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकिज होते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष पहुंच कर धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया. आयोजित धरना व सभा की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी व संचालन पार्षद घनश्याम तुरी ने किया.
Advertisement
मार्च निकाला, सरकार की व्यवस्था को कोसा
झुमरीतिलैया : अनियमित बिजली व पानी आपूर्ति के मुद्दे को लेकर राजद ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के पूर्व कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित काली मंदिर से पैदल मार्च निकाला गया, जो झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकिज होते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष पहुंच कर धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया. आयोजित धरना […]
सभा को संबोधित करते हुए गुलाम जिलानी ने कहा कि झारखंड सरकार ने घोषणा किया था कि जिला में नियमित रूप से जीरो पावर कट बिजली दी जायेगी, लेकिन आज स्थिति बद से बदतर हो गयी है. जिले में लोगों को मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पाती है. इससे परेशानी तो होती ही है, साथ-ही-साथ पेयजल आपूर्ति भी काफी कम हो रही है. नगर पर्षद के उपाध्यक्ष सह राजद नेता संतोष यादव ने कहा कि बिजली आपूर्ति कम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस भीषण गर्मी में लोगों को दोहरा संकट का सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करना तक मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है.
धरना को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि कई वार्डों में बिजली की तार काफी नीचे लटक रहे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कई वार्डों में बिजली के खंभे नहीं है वहां खंभा देकर इस समस्या को दूर किया जाये. वक्ताओं ने कहा बिजली की दर बढ़ा कर भी सरकार ने लोगों पर बोझ बढ़ाया है. इसे शीघ्र वापस लेने की मांग की गयी.
धरना को जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, जिला कोषाध्यक्ष सह नगर प्रभारी संजय शर्मा, उमाशंकर यादव, टूकलाल राम, अमरजीत छाबड़ा, उदय सिंह आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर रामबालक चौधरी, रामचंद्र राम, कृष्णा बरहपुरिया, शंकर दयाल यादव, महेश दास, ईश्वर वर्णवाल, रवि यादव, अनिल पांडेय, विमल शर्मा, बसंत सिंह, भुनेश्वर यादव, किशुन दास, महावीर यादव, सिकंदर यादव, उदय सिंह, संजय यादव, भुनेश्वर यादव, रामवचन यादव, किशुन सिंह, टूकलाल दास, महेश यादव, शिवशंकर यादव, विमल मोदी, दिलीप शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement