झुमरीतिलैया : शहर के गांधी स्कूल रोड निवासी पंकज वर्णवाल की पुत्री महक वर्णवाल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है. मेडिकल में प्रवेश को लेकर हाल में लिए गये नेशनल एलेबजलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2018 में महक ने ऑल इंडिया में 3500 व ओबीसी में 998वां रैंक प्राप्त किया है. महक ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है. उसके चयन पर पिता पंकज वर्णवाल, माता रीता वर्णवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि बेटी ने उनके परिवार के साथ ही शहर का मान बढ़ाया है.
महक ने दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया व 12वीं की पढ़ाई भगत पब्लिक सेकेंडरी स्कूल कोटा, राजस्थान से उत्तीर्ण की है. उसने मेडिकल की तैयारी कोटा में रहकर एलेन इंस्टीट्यूट से किया था. महक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व दोनों भाइयों प्रणव प्रशांत व प्रणय पीयूष को दिया है. बड़ा भाई प्रणव प्रशांत जहां बीटेक के बाद बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, वहीं छोटा प्रणय पीयूष आइआइटी दिल्ली में थर्ड ईयर का छात्र है. बातचीत में महक ने बताया कि उन्हें माता-पिता ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वह डाॅक्टर बनने के बाद देश की सेवा करेगी. खासकर गरीब लोगों का मुफ्त इलाज करेगी.