कुंदा. वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग ने सोमवार को यूएमएस पोटमदोहर विद्यालय परिसर में वन महोत्सव मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया इमिलदा देवी, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख केसरी देवी व एसीएफ रवींद्र कुमार सिंह ने कई पौधे लगाये. मौके पर मुखिया ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़-पौधे का रक्षा जरूरी हैं. कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के बगैर बेहतर स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती. पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखना जरूरी है.
उपप्रमुख ने कहा कि वन सुरक्षित रहेंगे, तभी शुद्ध हवा मिलेगी. एसीएफ ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. उन्होंने लोगो से पुत्र के सम्मान पेड़ों की रक्षा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हरियाली जहां, खुशहाली वहां. कहा कि क्षेत्र में अफीम की खेती से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
उन्होंने ग्रामीणों से अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान अशोक, सागवान, शीशम, अमरूद, कटहल, पीपल, गोल्ड मोहर समेत कई प्रजाति के पौधे लगाये गये. मौके पर वार्ड सदस्य गीता देवी, रेंजर रामजी सिंह, सूर्यभूषण कुमार, वनपाल बलेश्वर राम, वनरक्षी रवींद्र कुमार, प्रदीप सिन्हा, रूपेश कुमार, रीना देवी, किरण कुमारी, राजेंद्र यादव, मुंद्रिका यादव, अशोक यादव, जगदीश गंझू समेत कई ग्रामीण व वनकर्मी उपस्थित थे.