खूंटी : वन विभाग के अधिकारियों ने 20 मार्च की रात खूंटी-मुरहू पथ पर कुंदी गांव के समीप लकड़ियों से लदे एक एलपी ट्रक नंबर जेएच20ए 4234 को जब्त किया. ट्रक पर करीब 100 साल के अवैध बोटे लदे हैं. जिसका बाजार मूल्य लाखों में है. जब्त ट्रक को वन प्रमंडल कार्यालय खूंटी में रखा गया है. डीएफओ एके गुप्ता को 20 मार्च की शाम छह बजे के करीब गुप्त सूचना मिली की मुरहू की ओर से लकड़ियों से लदा एक ट्रक खूंटी की ओर आ रहा है.
सूचना पर उन्होंने अपने साथ सहायक वन संरक्षक अर्जुन बड़ाइक, रेंजर जितेंद्र कुमार, वनपाल बिनोदानंद राय, वनरक्षी छोनकू साहू, विकास श्रीवास्तव व आमोद पांडेय को साथ लेकर छापेमारी करने निकले. वन विभाग की टीम ने कुंदी के समीप उक्त ट्रक को रूकने का इशारा किया. चालक ट्रक को और तेजी से खूंटी की ओर भगाने लगा. कुछ दूर आगे जाकर चालक व खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले. वन विभाग के अधिकारी ट्रक पर अंकित नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगा रहे हैं. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. चर्चा है कि उक्त ट्रक मुरहू के गुल्लू से लकड़ियों की तस्करी कर रांची ले जा रहा था.