Advertisement
स्थापित होने की बाट जोह रही स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं
खलारी : मैक्लुस्कीगंज से सटे लातेहार जिला अंतर्गत डुमारो पंचायत के कारीटांड़ में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित होने की बाट जोह रही हैं. एक वर्ष पूर्व 17 अक्तूबर 2015 को लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने एक समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक स्थल का शिलान्यास किया था. इसके अलावे मैक्लुस्कीगंज-माल्हन-चंदवा पथ पर रांची-लातेहार […]
खलारी : मैक्लुस्कीगंज से सटे लातेहार जिला अंतर्गत डुमारो पंचायत के कारीटांड़ में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित होने की बाट जोह रही हैं. एक वर्ष पूर्व 17 अक्तूबर 2015 को लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने एक समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक स्थल का शिलान्यास किया था.
इसके अलावे मैक्लुस्कीगंज-माल्हन-चंदवा पथ पर रांची-लातेहार जिला की सीमा पर स्वतंत्रता सेनानी द्वार निर्माण के लिए भी शिलान्यास किया गया था. विधायक प्रकाश राम की पहल अच्छी थी. उन्होंने निंद्रा कारीटांड़ में सभी नौ स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थापित कर तथा रांची-लातेहार जिला की सीमा पर इनके नाम का द्वार बना कर इन्हें सम्मान देना चाहा. शिलान्यास के बाद ही प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया. द्वार निर्माण का काम भी शुरू हुआ. कारीटांड़ में बनाये गये प्लेटफॉर्म पर प्रतिमाओं को लगाया गया. कहा गया कि जल्द ही इस स्मारक स्थल का उदघाटन किया जायेगा. लेकिन थोड़े ही दिनों बाद प्रतिमाओं को प्लेटफॉर्म से हटा कर एक कमरे में बंद कर दिया गया. तब से आज तक प्रतिमाएं कमरे में बंद हैं.
अपने पूर्वजों की प्रतिमाओं को कमरे में बंद देख स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन नाखुश हैं. दिसंबर तक पूरा होगा स्मारक निर्माण: प्रकाश राम : विधायक प्रकाश राम ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के कद-काठी व उनकी प्रतिमा में भिन्नता थी. इसलिए नयी प्रतिमाएं बनायी जानी है. कहा कि योजना से संबंधित फंड भी निर्गत कर दिया गया है. वे स्वयं चाह रहे हैं कि जल्द स्मारक बने. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस वर्ष ही स्मारक निर्माण पूरा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement