* धूल-गर्द से परेशान लोग सड़क पर उतरे
डकरा : पिपरवार से केडी ओल्ड साइडिंग के बीच चलनेवाले कोयला डंपर से उड़ने वाली धूल से परेशान भूतनगर के लोगों ने शुक्रवार की सुबह कोयला ट्रांसपोर्टिग ठप करा दिया. लोगों का कहना है कि ट्रांसपोर्टिग के कारण रोड से उड़नेवाली धूल से जीना मुहाल हो गया है. लोग बीमार पड़ हैं.
प्रबंधन भूतनगर बस्ती को जब तक दूसरी जगह विस्थापित करने का काम शुरू नहीं करती, तब तक ट्रांसपोर्टिग नहीं होने देंगे. समाचार लिखे जाने तक ट्रांस्पोर्टिंग बंद था. इधर, ट्रांसपोर्टिग ठप होने से साइडिंग में कोयले की कमी हो गयी है.