9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों ने बचरा साइडिंग बंद कराया

पिपरवार : ट्रांस्पोर्टिंग ठेकेदार एकेटी कंपनी द्वारा मजदूरों की हाजिरी फार्म बी और ई में नहीं बनाये जाने के विरोध में असंगठित मजदूरों ने एकजुट होकर गुरुवार को बचरा साइडिंग में काम बंद करा दिया. इससे कोयला ढुलाई में लगे डंपर सड़क पर खड़े रहे. रैल लोडिंग व डिस्पैच भी ठप हो गया. देर रात […]

पिपरवार : ट्रांस्पोर्टिंग ठेकेदार एकेटी कंपनी द्वारा मजदूरों की हाजिरी फार्म बी और में नहीं बनाये जाने के विरोध में असंगठित मजदूरों ने एकजुट होकर गुरुवार को बचरा साइडिंग में काम बंद करा दिया. इससे कोयला ढुलाई में लगे डंपर सड़क पर खड़े रहे.

रैल लोडिंग डिस्पैच भी ठप हो गया. देर रात तक मजदूर साइडिंग में ही जमे हुए थे. उनके लिए वहीं खाने की व्यवस्था की गयी थी.

मजदूरों ने बताया कि उसी साइडिंग में कार्यरत टीसीपीएल कंपनी ने अपने मातहत काम करनेवाले मजदूरों की हाजिरी निर्धारित फार्म में गुरुवार से बनाना शुरू कर दिया है, इसलिए उसके काम में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. एकेटी से जुड़े मजदूरों की हाजिरी जब तक निर्धारित फार्म में नहीं बनायी जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

इस संबंध में बचरा साइडिंग के मैनेजर एपी यादव ने बताया कि मुख्य ठेकेदार एकेटी कंपनी से वार्ता कर मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, अखिल झारखंड श्रमिक संघ साइडिंग कमेटी सचिव बालेश्वर महतो ने एकेटी के मजदूरों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है.

आंदोलन में उगन महतो, चमन महतो, संतोष महतो, सुरेश भुइयां, रामकृष्ण महेश, नरेश, जलेश्वर, लीलू, गणोश, निर्मल समेत बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें