9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलाने पर की जायेगी कार्रवाई

खलारी : सरहुल व रामनवमी को लेकर खलारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सरहुल व रामनवमी के जुलूस को लेकर अलग-अलग चर्चा की गयी. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने बताया कि 20 मार्च को महावीर नगर से सरहुल का जुलूस निकाला जायेगा. जो खलारी थाना के सामने से […]

खलारी : सरहुल व रामनवमी को लेकर खलारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सरहुल व रामनवमी के जुलूस को लेकर अलग-अलग चर्चा की गयी.
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने बताया कि 20 मार्च को महावीर नगर से सरहुल का जुलूस निकाला जायेगा. जो खलारी थाना के सामने से होते हुए केडी हिंदूगढ़ी चौक तक जायेगा. वहीं डकरा देवी मंडप सरना स्थल से एक अप्रैल को सरहुल का जुलूस निकलेगा. यह जुलूस ट्रांस्पोर्टिंग सड़क होते हुए जीएम ऑफिस पहुंचेगा.
थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों दिन जुलूस के रास्ते में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. रामनवमी के जुलूस को लेकर बताया गया कि क्षेत्र में छह लाइसेंसी जुलूस है. सभी समिति के लोग ससमय आवेदन देकर लाइसेंस का नवीकरण करा लें. सभी जिम्मेवार लोग एक-दूसरे का व्हाट्सअप नंबर शेयर कर लें. इंस्पेक्टर ने कहा कि व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी तरह की सूचना मिले, तो तुरंत थाना को बतायें. पुलिस उसका सत्यापन कर सही जानकारी देगी. समितियों को सुझाव दिया गया कि वोलेंटियर बैच के साथ कार्यक्रम में रहें. पुलिस बैच पर मुहर लगायेगी. बैठक में हिंदूगढ़ी चौक पर रामनवमी की पूर्व संध्या पर होने वाले शस्त्र चालन प्रतियोगिता पर भी चर्चा की गयी. इस दिन भी रात में कार्यक्रम शुरू होने से सुबह समापन तक वाहन परिचालन नहीं होगा.
राजीव रंजन लाल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वाधिक अनुशासित जुलूस को प्रशासन की ओर से शील्ड दिया जायेगा. सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने कहा कि रामनवमी के मुख्य अखाड़ा स्थल जानकी रमण मंदिर के पास आग बुझाने के लिए पानी, बालू की भी व्यवस्था रखें. बैठक की अध्यक्षता सीअो श्री वर्मा ने की. मौके पर बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, राजकिशोर राम पासवान, रतन मिश्रा, देवपाल मुंडा, अमृत भोगता, तनवीर आलम, पृथ्वी सिंह, मुखिया मानसी देवी, रामो देवी, पंसस मुन्ना देवी, सिन्नी समाड, इंदिरा देवी, इम्तियाज अंसारी, रामलखन गंझू, इस्माइल अंसारी, राजकुमार, कन्हाई पासी, सोनू पांडेय, साबिर अंसारी, शशि उरांव, मिथलेश प्रजापति, मजहर आलम, राजेश गोप, लालचंद विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह, मुकेश सोनी आदि उपस्थित थे.
करकट्टा में निकलेगी शोभायात्रा
खलारी. करकट्टा शिव मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता सुनील लोहरा ने की. बैठक में रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने व करकट्टा में शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. करकट्टा से निकलकर शोभा यात्रा केडी, जानकी मंदिर, पहाड़ी मंदिर तक जायेगी. बैठक में विनोद मिश्रा, जनेश्वर पासवान, राकेश सिंह, महंगू राम, मनोज, रवींद्र पासवान, मंजीत कुमार, रामचंद्र राम, बसंत खलखो, सुखदेव उरांव, राहुल सिंह, हरेश सिंह, मनोहर बेसरा, राजकुमार आदि शामिल थे.
शांति समिति की बैठक आज
पिपरवार. रामनवमी को लेकर 17 मार्च को अपराह्न चार बजे पिपरवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गयी है. यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने शांति समिति के सदस्यों व कोयलांचल के गणमान्य लोगों से बैठक में शामिल होने की अपील की है.
दिव्यांगों से करें दोस्त की की तरह व्यवहार : बीडीअो
25013 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार
कर बकाया होने पर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
नगर पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को नगर पंचायत से संबंधित बकाये कर का भुगतान करना होगा़. कर बकाया होने पर उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इसे लेकर आज नगर पंचायत कार्यालय में संभावित उम्मीदवार अपने-अपने बकाये कर की जानकारी लेेते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें