सिल्ली : आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को आजसू मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सिल्ली के लोदमु, लोसरा, रामपुर व हाकेदाग के विभिन्न दलों के दर्जनों लोग आजसू पार्टी में शामिल हो गये. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह ने नये सदस्यों का स्वागत किया.
मौके पर फेकन राम मांझी, रामस्वरूप मंडल, हलधर महतो, सरोज महतो व भीखु महतो समेत कई लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कमलनाथ मांझी ने की. इधर, आजसू पार्टी तिरला, लेंगहातू में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें आजसू पार्टी के प्रत्याश्ी सुदेश कुमार महतो की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर पुस्तम महली, सुखदेव महली, रमण महली, अमित महली, गौरी देवी व पूरनी देवी समेत झारखंड महिला समिति, जेएसएस व युवा आजसू के कार्यकर्ता उपस्थित थे. अध्यक्षता गुरुपद महली ने की.