27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand: ललपनिया के दाकासाडम जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई सामान बरामद

ललपनिया के लुगू पहाड़ की तलहटी के गांव दाकासाडम जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान हुई. मुठभेड़ में सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. खुद को घिरता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गये.

Bokaro News: ललपनिया जगेश्वर थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ की तलहटी के गांव दाकासाडम जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान हुई. मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. पुलिस के बढ़ते दबिश और खुद को घिरता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गये. सर्च अभियान में नक्ससलियों के छुपाकर रखे गये कई सामान भी बरामद हुए हैं.

नक्सली मना रहे दमन विरोधी सप्ताह

बताते चलें कि भाकपा माओवादी सगंठन 26 जून से 2 जुलाई तक दमन विरोधी सप्ताह मना रहे हैं. इसी क्रम में अहले सुबह पांच से छह बजे के बीच बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन झा, सीआरपीएफ कमाडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश में जवानों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. यह सर्च अभियान लुगू, झुमरा, जिनगा, भितिया और चैंयाटाड जैसे जंगली क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.

पुलिस को नक्सलियों के जमावड़े की थी सूचना

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुगू पहाड़ की तलहटी दाकासाडम गांव के निकट क्षेत्रों मे नक्सलियों के जमा होने की सूचना थी. पुलिस को यह भी सूचना थी कि सभी नक्सली हथियारों से लैस हैं. इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. इस पुलिस को देख मोर्चा लेकर नकस्लियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सीआरपीएफ के जवानों का नेतृत्व कर रहे रहावन कैंप के सहायक कमाडेंट ओम प्रकाश ने नक्सलियों की फायरिंग का जवाब देना शुरू किया. पुलिस की बढ़ी दबिश और खुद पर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गये. नक्सलियों को जंगल की ओर भागता देख जवान जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बेरमो अनुमंडल एसडीपीओ सतीश चंद्र झा पुलिस बल के साथ दाकासाडम चले गये हैं. बताया जाता है कि नक्सलियों की संख्या चार से पांच के बीच थी.

रिपोर्ट‌ : नागेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें