मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक लावारिस बैग से तस्करी के लिए छिपा कर रखे गए बीयर की बोतल जब्त किया है. बुधवार की सुबह गश्ती के दौरान रेलवे स्टेशन के पीडब्ल्यूआइ ऑफिस के निकट इसे बरामद किया है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पलाश कुमार मोदक ने बताया कि बैग में 72 बीयर की बोतल पाई गयी. अनुमानित कीमत 7560 रुपये है. बरामद बीयर की बोतल उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है