Jharkhand News: साइबर क्राइम की राजधानी जामताड़ा में ‘पुलिस की पाठशाला’, चल रहा ये अभियान

साइबर क्राइम की राजधानी जामताड़ा की छवि सुधारने में पुलिस जुटी है. 'पुलिस की पाठशाला' के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत करमाटांड और नारायणपुर के 35 पुस्तकालयों पर फोकस किया गया है. वहीं, जिले की 118 पंचायतों में लाइब्रेरी चलायी जा रही है.

By Samir Ranjan | December 25, 2022 9:36 PM

Jharkhand News: साइबर क्रिमिनल की राजधानी जामताड़ा में पुलिस ने अनोखा अभियान छेड़ा है. क्षेत्र के युवाओं को साइबर क्राइम से दूर रहने के लिए ‘पुलिस की पाठशाला’ शुरू की है. इस अनूठे अभियान के जरिए जामातड़ा की छवि को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान का मकसद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और साइबर ठगी से जुड़ी गतिविधियों के बारे में युवाओं में जागरूकता पैदा करना है.

Jharkhand news: साइबर क्राइम की राजधानी जामताड़ा में 'पुलिस की पाठशाला', चल रहा ये अभियान 2

जामताड़ा के दो प्रखंड में विशेष फोकस

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) मजरुल हुदा ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त पहल के तहत यह अभियान जिले की 118 पंचायतों के पुस्तकालयों में चलाया जा रहा है. साइबर अपराध से प्रभावित दो ब्लॉक करमाटांड और नारायणपुर के 35 पुस्तकालयों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इसके तहत यहां के युवाओं को जागरूकता के साथ शिक्षा का भी अलख जगाया जा रहा है.

इस अभियान का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को विशेषज्ञ मार्गदर्शन के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना भी है. कहा कि स्नातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इससे जो युवा पहले साइबर अपराध की गतिविधियों की तरफ आकर्षित होते थे. अब सम्मानजनक नौकरी हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम कृषि आधारित रोजगार के और अधिक अवसरों की भी पहचान कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: अब तक पकड़ में नहीं आया आमदखोर तेंदुआ, 12वें दिन भी वन विभाग रहा नाकामयाब

पुलिस की इस अभियान से प्रतियोगिता परीक्षा में मिली सफलता

इस मौके पर जिले के नाला प्रखंड निवासी महेश मुंडा ने कहा कि रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने में पुस्तकालय के अधिकारियों ने मेरी बहुत मदद की, जिसके चलते सफलता मिल सकी. इसी प्रखंड के रहने वाले दीपक सिंह का हाल में भारतीय रिजर्व बटालियन में चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय और पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन ने मुझे अपना सपना हासिल करने में मदद की.

इस साल तक 72 मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जामताड़ा में 2021 के दौरान साइबर क्राइम के 76 मामले दर्ज किए गए थे और 187 जालसाजों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, इस साल अगस्त तक 72 मामले दर्ज किए गए हैं और इस सिलसिले में 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version