अरुण कुमार यादव ने संभाला सीआइ का पदभार

कुंडहित. कुंडहित अंचल को लंबे समय बाद नियमित अंचल निरीक्षक मिल गया है.

By JIYARAM MURMU | January 14, 2026 8:41 PM

कुंडहित. कुंडहित अंचल को लंबे समय बाद नियमित अंचल निरीक्षक मिल गया है. सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण अरुण कुमार यादव ने अंचल निरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला. कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए लोग बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं. योगदान के बाद उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक संदीप हेंब्रम से प्रभार ग्रहण किया. नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति से अंचल के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है