मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने किये दान-पुण्य

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया.

By JIYARAM MURMU | January 14, 2026 7:46 PM

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया. श्रद्धालुओं ने दिन की शुरुआत पवित्र स्नान के साथ की. इसके उपरांत पूजा-पाठ कर दान-पुण्य किया. मकर संक्रांति को लेकर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों एवं नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. मकर संक्रांति करमदहा स्थित प्रसिद्ध दुखिया बाबा मंदिर भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम बराकर नदी में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया. इसके बाद दुखिया बाबा मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने गरीबों को दान देकर पुण्य अर्जित किया. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसी आस्था के तहत लोगों ने अन्न, वस्त्र एवं धन का दान किया. मकर संक्रांति पर लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया. श्रद्धालुओं ने दही-चूड़ा, तिलकुट, लाई, तिल से बने लड्डू का सेवन किया. घर-घर में भी मकर संक्रांति को लेकर विशेष तैयारियां की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है