मकर संक्रांति पर लोगों ने जलाशयों में लगाई आस्था की डुबकी
कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने मकर संक्रांति पर शुभ मुहूर्त में नदी, तालाब व जलाशयों में स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की.
प्रतिनिधि, कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने मकर संक्रांति पर शुभ मुहूर्त में नदी, तालाब व जलाशयों में स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की. अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया. ठंड के बावजूद लोगों ने अहले सुबह से ही सिद्धेश्वरी उर्फ शीला नदी के अलावा निकटवर्ती जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया. दोपहर तक शीला नदी के अलावा विभिन्न जलाशयों में स्नान करने वालों की चहल-पहल देखने को मिली. मकर संक्रांति के दिन लोगों ने चावल का पीठा, तिलकुट आदि पीतर को अर्पण कर ग्रहण किया. साथ ही दही, चुड़ा, पेड़ा के साथ विशेष तौर पर खिचड़ी का आनंद उठाया. इस दिन लोग दान करना शुभ मानते हैं. मकर संक्रांति के दिन कुंडहित के सिंह वाहिनी मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के तमाम मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. कइयों ने कांधीहाड़ा में पिकनिक का भी लुत्फ उठाया. मकर संक्रांति पर कांधीहाड़ा में मेले का भी आयोजन किया गया. अजय नदी घाट पर लोगों ने किया स्नान मिहिजाम. मकर संक्रांति पर सैकड़ों लोगों ने अजय नदी में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई. चित्तरंजन रेल नगरी स्थित अजय नदी में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान कर सूर्यदेव को नमन कर पूजा-पाठ किया. मकर संक्रांति की तिथि को लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति रही. कुछ लोग बुधवार तो कुछ लोग गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व मनायेंगे. पर्व को लेकर बाजार में गुड़, चुड़ा, तिलकुट की खरीद लोगों ने जमकर की. पर्व के मौके पर विभिन्न पकवानों के साथ दही, चुड़ा, तिलकुट खाने की परंपरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
