टुसू पर्व प्रकृति व किसान से जुड़ा उत्सव है : जिप सदस्य

बिंदापाथर. श्रीपुर पंचायत अंतर्गत कालाझरिया गांव में मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व पर मेला का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | January 14, 2026 7:56 PM

– मकर संक्रांति पर कालाझरिया गांव में मेले का आयोजन प्रतिनिधि, बिंदापाथर. श्रीपुर पंचायत अंतर्गत कालाझरिया गांव में मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व पर मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य वंदना देवी ने किया. वंदना देवी ने कहा कि टुसू पर्व नहीं, प्रकृति व किसानों के आत्मा से जुड़ा उत्सव है. मालूम हो कि यह दिन टुसू का बलिदान दिवस है. समाजसेवी सह शिक्षक रामचंद्र महतो ने बताया कि इस दिन कुंवारी युवतियां टुसू पकड़कर आगे व उसके पीछे महिलाएं और सबसे पीछे पुरुष गाजे-बाजे के साथ पहले गांव में टुसू भुला करते हैं. इसके बाद टुसू जुलूस फिर टुसू भासान, स्नान, दान-पुण्य और परिवार की मंगल कामना करते हैं. इस दिन प्रत्येक कार्य को शुभ माना गया है. लोग अपने खेत में सूर्य की पहली किरण के साथ तीन, पांच या सात पाक खेत जोतते हैं. घर आने पर बैल का पैर गृहणी द्वारा धोया जाता है. फिर उसके पैर और सिंग में तेल दिया जाता है, तत्पश्चात उसे धान एवं पीठा खाने दिया जाता है. पुरुष गोबर काट कर खेती-बारी का काम शुरू करते हैं. इसके बाद घर की गृहणी द्वारा उसका पैर धोते हैं. तेल लगाया जाता है. इसके बाद दिन से पीठा लेकर गोतियारी जाने का नेग है. आखान जातरा के साथ शादी विवाह का नेगाचारी शुरू हो जाता है. मौके पर रामचंद्र महतो, मुखिया गायत्री हेंब्रम, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, मंतोष महतो, पंसस अदालत राय, ठाकुर सिंह, बबलू महतो, किष्टो सिंह, अर्जुन सिंह, प्रबोध महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है