Jamtara News: क्षतिग्रस्त पुल पर बना डायवर्सन बहा, डीटीओ का एक कर्मी लापता

Jamtara News: दक्षिणबहाल के क्षतिग्रस्त पुल पर बना डायवर्सन तेज बहाव में बह गया. डायवर्सन के साथ ही एक डीटीओ का एक कर्मी भी पानी के तेज बहाव में बह गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

By Dipali Kumari | September 10, 2025 2:21 PM

Jamtara News: जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल के क्षतिग्रस्त पुल के समीप ग्रामीणों की ओर से आवागमन के लिए बनाया गया डायवर्सन तेज बहाव में बह गया. डायवर्सन के साथ ही एक युवक भी पानी के तेज बहाव में बह गया है. युवक की खोजबीन की जा रही है.घटना कल मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि डीटीओ कार्यालय के कर्मी वैगेनार कार में सवार होकर डायवर्सन पार कर रहा था, इसी क्रम में तेज पानी के बहाव में कार बह गया.

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण

कार में सवार थे 5 कर्मी

जानकारी के अनुसार वैगेनार कार में घटना के वक्त पांच व्यक्ति सवार थे. इसमें एक कर्मी पानी के तेज बहाव में बह गया है. कर्मी की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम वेद प्रकाश की खोजबीन कर रही है. कार में सवार चार कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वेद प्रकाश की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम से संपर्क किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

महिलाओं के लिए कितनी सेफ है रांची? NARI 2025 रिपोर्ट में सामने आयी देश के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट

चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

सीएम हेमंत सोरेन ने बड़े भाई दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि, देखिए PHOTOS