जामताड़ा : समाहरणालय में बुधवार को समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने जिला के सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की. इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी ने जिला में हो रहे पारिवारिक सर्वे को ऑन लाइन इंट्री करने का निर्देश दिया. कहा : जिले में कुल एक लाख 61 हजार पारिवारिक सर्वे कार्य पूरा हो गया है. लेकिन मात्र 12 हजार 250 ऑनलाइन इंट्री हुई है, जिसे प्रज्ञा केंद्र के संचालक के साथ समन्वय स्थापित कर ऑन लाइन इंट्री करने का निर्देश दिया.
वहीं सेविका सहायिका द्वारा निर्माण किये गये शौचालय का फोटो कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. कहा : सेविका, सहायिका के शौचालय का फोटो के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य है अन्यथा मानदेय बंद कर दिया जायेगा. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में मिल रहे पोषाहार राशि का वाउचर माह के प्रत्येक दस तारीख को जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर महिला सुपरवाइर अपर्णा मरांडी, सीडीपीओ रेबा रानी सहित अन्य मौजूद थे.