8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि मिली, स्कूल भवन नहीं बने

उदासीनता . 99 विद्यालयों का भवन निर्माण अधर में अटका जामताड़ा : जिला में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत निर्माण किये जा रहे विद्यालय भवन आज भी अपूर्ण पड़े हुये है. इससे विभाग की घोर उदासीनता दिख रही है. सरकार विद्यालय में भवन निर्माण के लिए समय पर राशि मुहैया करा देते है ताकि बच्चे […]

उदासीनता . 99 विद्यालयों का भवन निर्माण अधर में अटका

जामताड़ा : जिला में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत निर्माण किये जा रहे विद्यालय भवन आज भी अपूर्ण पड़े हुये है. इससे विभाग की घोर उदासीनता दिख रही है. सरकार विद्यालय में भवन निर्माण के लिए समय पर राशि मुहैया करा देते है ताकि बच्चे छत के नीचे अपना पढ़ाई कर सके. गांव में कहीं जमीन के कारण भवन नहीं बनता है तो कहीं ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद में भवन निर्माण फंस जाता है. वित्तीय वर्ष 2012-13 में जामताड़ा जिला को 76 विद्यालय भवन निर्माण करने की स्वीकृति मिला था, लेकिन 69 विद्यालय भवन ही पूर्ण हो पाया. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला को 298 विद्यालय भवन निर्माण का लक्ष्य मिला था,
जिसमें 206 भवन पूरा किया गया. बाकि अपूर्ण भवन आज भी अधर में लटका हुआ है. जिला स्तर से विद्यालय भवन को पूर्ण करने के लिए पत्र भी कई बार निर्गत संबंधित विद्यालय को किया गया है. योजना पूरा होने को लेकर किसी प्रकार का असर नहीं दिख रहा है. जामताड़ा के शिक्षा विभाग की सुस्ती ही कही जाय. 99 स्कूलों में राशि हस्तांतरित कर दी गयी है लेकिन वहां जरूरत के मुताबिक भवन नहीं बन पाये. किसी ना किसी कारण से अधूरा पड़ा हुआ है. विभाग कागजी कसरत करने में व्यस्त है. अंजाम यह है कि कई स्कूलों में बच्चे खुले आसमान के नीचे अध्ययन करने को विवश हैं.
शिक्षा विभाग के धीमे कदम, कागजी कसरत में व्यस्त अफसर
ये विद्यालय भवन का निर्माण कार्य है अपूर्ण
जामताड़ा प्रखंड के बीरग्राम प्राथमिक विद्यालय जमीन विवाद के कारण निर्माण कार्य बंद है. वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झरनाडीह में भी निर्माण कार्य बंद है. फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धसनियां में गोचर जमीन के कारण निर्माण कार्य बंद है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुमुहानी में भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो रहा है. नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुर्गाडीह, पिपलाटांड़, चैनपुर कन्या में जमीन उपलब्ध नहीं है. करमाटांड़ प्रखंड के सकलपुर प्राथमिक विद्यालय, अलगचुवां उर्दू विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तरकोजोरी, उत्क्रमित प्राथमिक कुरुवाटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाडीह में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. यहां तक जिला के इन सभी विद्यालय के खाते में भवन निर्माण के लिए राशि भी विभाग द्वारा हस्तांतरित कर दी गई है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला में अपूर्ण विद्यालय भवन को पूरा करने के लिए सभी संबंधित विद्यालय को पत्र भेजा गया है. साथ ही लगातार सभी विद्यालय को निरीक्षण कर भवन पूरा करने का निर्देश दिया गया है. कई विद्यालय में गरमी के कारण पानी की कमी है, जिस कारण निर्माण कार्य धीमी चल रही है. जिला के 50 विद्यालय में भवन निर्माण कार्य में तेजी लायी गई है. जल्द ही सभी भवन का कार्य प्रारंभ कराया जायेगा.
उमेश कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता, सर्व शिक्षा अभियान, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें