तेल चोरी का सरगना फकरुद्दीन गिरफ्तार

क्रूड आयल चोरी मामले में पुलिस को उपलब्धि... जामताड़ा/ बिंदापाथर : जामताड़ा सहित अन्य जिला के पुलिस के लिए सरदर्द बने बरौनी- हल्दिया पाईप लाईन से क्रूड ऑयल की चोरी करने के मुख्य सरगना फकरुद्दीन सिद्दीकी को जामताड़ा पुलिस ने कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र के भू-कैलाश रोड से गिरफ्तार किया है. शनिवार को जामताड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 12:49 AM

क्रूड आयल चोरी मामले में पुलिस को उपलब्धि

जामताड़ा/ बिंदापाथर : जामताड़ा सहित अन्य जिला के पुलिस के लिए सरदर्द बने बरौनी- हल्दिया पाईप लाईन से क्रूड ऑयल की चोरी करने के मुख्य सरगना फकरुद्दीन सिद्दीकी को जामताड़ा पुलिस ने कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र के भू-कैलाश रोड से गिरफ्तार किया है. शनिवार को जामताड़ा थाना में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाइप लाइन से चोरी करने गिरोह के मुख्य आरोपी फकरुद्दीन सिद्दीकी कोलकाता में छिपा है. उसके बाद जामताड़ा, बिंदापाथर के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ जामताड़ा थाना में कांड संख्या 23/17, नाला थाना में कांड संख्या 15/16, बिंदापाथर थाना में कांड संख्या 143/16 एवं कुंडहित बागडेहरी थाना में कांड संख्या 11/15 दर्ज है. एसपी ने बताया कि आरोपित द्वारा क्रूड ऑयल की चोरी कर कोलकाता सहित अन्य जगह में मात्र 25 रुपये की दर से बेच देता था.
चोरी का क्रूड ऑयल बेचता था 25 रुपये लीटर
कोलकाता से हुई गिरफ्तारी
आरोपी के खिलाफ बिंदापाथर, बागडेहरी, नाला सहित देवघर के सारवां, मोहनपुर, मारगोमुंडा, जसीडीह सहित विभिन्न थाना में दो दर्जन से अधिक मामला दर्ज है़ बिंदापाथर में दुमदुमी गांव में हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से बीते अगस्त को क्रूड ऑयल चोरी करने के मामले में थाना कांड संख्या 143/15 दर्ज है. इसके अलावे 21 फरवरी को बागडेहरी थाना के सुदराक्षीपुर गांव से उसी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी की. बागडेहरी थाना कांड संख्या 11/15 में भी फकरुद्दीन सिद्दीकी आरोपी है़
नाला थाना के कालीपाथर गांव से भी 28 जनवरी 2016 को क्रूड ऑयल चोरी की मामला दर्ज है. आरोपित ने पुलिस के समक्ष चार टेंकर क्रूड ऑयल व एक टेंकर डीजल चोरी करने की बात स्वीकारी है.