भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया गया वर्णन

विद्यासागर. करमाटांड़ में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By JIYARAM MURMU | December 10, 2025 9:38 PM

– करमाटांड़ में भागवत कथा के दूसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कथावाचिका तान्या शरण ने मंगलाचरण के साथ कथा की शुरुआत की. उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि ग्रंथ मानव जीवन को धर्म, भक्ति और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. उन्होंने कथा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र, उनकी लीला और भक्तों के प्रति उनके प्रेम का वर्णन किया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. कथा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बैठने, प्रसाद वितरण एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. कथा के मध्य भजन-कीर्तन भी प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस कथा से पूरे क्षेत्र में अध्यात्म और सद्भाव का संदेश फैलता है. शाम तक कथा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. समिति के सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में कथा के महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है