एसडीओ पर लगाया अनुमंडल कोर्ट में नहीं बैठने का आरोप
जामताड़ा कोर्ट. जिला अधिवक्ता संघ की जामताड़ा में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मोहन लाल बर्मन ने की.
जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों की हुई बैठक प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट. जिला अधिवक्ता संघ की जामताड़ा में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मोहन लाल बर्मन ने की. इसमें 81 अधिवक्ताओं ने एक मानस पिटीशन अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा के विरोध में दिया. कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी कभी-कभी कोरम पूरा करने के लिए न्यायालय में बैठते हैं. वे दिखावा एवं मनमानी करते हैं. दूर-दराज से आए हुए मुव्वकिलों की समस्याओं का समाधान नहीं करते. अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए आवेदन का वह अनदेखा करते हैं या फिर उन्हें अपने लिपिक कर्मचारी के पास भेज देते हैं, जहां वह आवेदन महीनों पड़ा रहता है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होती. इस संदर्भ में वरीय अधिवक्ताओं ने अपने-अपने वकीलों की समस्याओं के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर बताया, परंतु कुछ नहीं हुआ. वहीं वरीय अधिवक्ता समसूल होदा ने कहा कि उसने 144 के तहत कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया, परंतु अनुमंडल पदाधिकारी ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. वह बोल दिये कि हमारे पेशकार के पास जमा कीजिए. पेशकार से पूछने पर कहते हैं कि जाकर पहले बैजू झा से बात कीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि न्यूट्रिशन करने का आवेदन देते हैं तो वह एडमिट ही नहीं करते उसे साइड कर देते हैं और ना ही उसे रिजेक्ट करते हैं. अगर वह रिजेक्ट करते तो हमारे मुव्वकिल या ऊपर के पदाधिकारी के पास अपील के लिए जा सकते हैं, जिसमें उनको मौका नहीं दिया जाता. अमीन द्वारा रिपोर्ट मांगने पर भी वह आनाकानी करते हैं, उन्होंने कहा कि देखा गया है कि महीनों से बहुत सारे ऐसे मामले हैं. जिसमें अभी तक अंतिम बहस के बावजूद कोई आदेश पारित नहीं हुआ और अगर आदेश पारित होता भी है तो वह इतने दिनों बाद होता है और वह भी पुरानी तिथि में. तब तक अपील करने का समय पार हो जाता है. वहीं अधिवक्ता संजय तिवारी ने कहा अनुमंडल कोर्ट के द्वारा हमारे मुव्वकिल प्रताड़ित हो रहे हैं. फाइल टेबल पर पड़ा रहता है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होती. इस संदर्भ में सचिव अरविंदो सरकार, अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन जाकर कई बार मिले और कहे, परंतु उन्होंने अनसुना कर दिया. वहीं वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार महतो ने कहा कि हमें इस समस्या का समाधान करना चाहिए. इसकी शिकायत ऊपर के वरीय पदाधिकारी को देनी चाहिए. मंत्रालय को भी लिखना चाहिए. वहीं वरीय अधिवक्ता सुमित्रा सरकार ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर पूरा बार एसोसिएशन परिवार को कदम उठाना चाहिए और लंबे समय से जो समस्या है उनका निदान होना चाहिए. इस प्रकार अनेकों अधिवक्ताओं ने अपना-अपना मत को रखा. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने कहा कि तीन तरह से समस्या का समाधान हो सकता है. पहले उनकी शिकायत वरीय पदाधिकारी को लिखकर की जा सकती है. दूसरा शिष्टमंडल बनाकर समस्या को अनुमंडल पदाधिकारी के पास रखा जा सकता है. तीसरा अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय का बहिष्कार किया जा सकता है. सभी अधिवक्ताओं के मत होने पर यह निष्कर्ष आया कि इनकी शिकायत वरीय पदाधिकारी एवं मंत्रालय से की जाय. जिला अधिवक्ता संघ के 10 सदस्य को लेकर एक शिष्टमंडल बनाकर समस्या को अनुमंडल पदाधिकारी से अवगत कराया जाए. उन्हें अंतिम मौका देते हुए कहा कि नियमानुसार से अपना काम किया जाए अन्यथा अनुमंडल कोर्ट का अधिवक्ताओं द्वारा बहिष्कार किया जायेगा. मौके पर वरीय अधिवक्ता सह संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, सचिव अरविंदो सरकार, सह सचिव उमेश भैया, कमल सिंह, सुमित्रा सरकार, फजरुल रहमान, जयराम राय, विनोद मंडल, महेंद्र बर्मन, चंद्रशेखर सिंह, नंदन सिंह, सुभाजित मुखर्जी, अभिजीत बोस, शिशिर मंडल, वेद प्रकाश मंडल, अनवर अंसारी, समीर झा, संजय तिवारी, श्याम शंकर यादव, सेलिना खातून, अनामिका भट्ट, पूजा हांसदा आदि अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
