कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता : एसपी

जामताड़ा. एसपी राज कुमार मेहता ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की.

By UMESH KUMAR | December 9, 2025 9:18 PM

संवाददाता, जामताड़ा. एसपी राज कुमार मेहता ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्षेत्र में अपराध की स्थिति की समीक्षा की. लंबित कांडों के त्वरित निराकरण का निर्देश दिया. कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी थाना प्रभारी नियमित रूप से गश्त बढ़ाएं. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. वहीं महिलाओं से जुड़े अपराधों पर संवेदनशील रहते हुए त्वरित कार्रवाई करने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने पर जोर दिया. साइबर अपराधों को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये. कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा. मौके पर मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ आनंद विकास लागोरी, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, राजेश मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है