जेजेएस कॉलेज में मना विश्व मानवाधिकार दिवस

मिहिजाम. जनजाति संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया.

By JIYARAM MURMU | December 10, 2025 9:28 PM

मिहिजाम. जनजाति संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया. आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 एवं 02 की ओर से किया गया था. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि मानवाधिकार दिवस प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा स्वतंत्रता और समानता की रक्षा का प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता को दोहराता है. चाहे वह किसी भी राष्ट्रीयता वर्ग लिंग या पहचान रखता हो. मानवाधिकार के लिए सरकारों द्वारा प्रदत्त अधिकार केवल कागजों में नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है. यह हमें याद दिलाता है कि अधिकारों की सुरक्षा सिर्फ कानून से नहीं, बल्कि हमारी अच्छाई सहानुभूति और कर्मों से होती है. मानवाधिकार दिवस सरकारों पर यह जिम्मेदारी भी तय करता है कि वह मानवाधिकारों और व्यक्तियों की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे. मानवाधिकार जाति लिंग राष्ट्रीयता आधारित मान्यताओं से ऊपर है. यह सभी के लिए समानता, स्वतंत्रता एवं गरिमा सुनिश्चित करता है. मंच संचालन प्रो देवकी पंजियारा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शबनम खातून ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव, बासुकीनाथ प्रसाद, अरविंद सिन्हा, जयश्री, पुष्पा टोप्पो सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है