सेविकाओं को समर ऐप का दिया गया प्रशिक्षण
कुंडहित. बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को समर ऐप के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.
कुंडहित. बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को समर ऐप के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. सेविकाओं को समर ऐप के माध्यम से इंट्री करने का प्रशिक्षण दिया गया. फील्ड मैनेजर तारीक अनवर ने कहा कि कुपोषण और एनीमिया उन्मूलन के लिए राज्य सरकार ने समर अभियान आरंभ किया है. इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वेकर कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित महिलाओं और बच्चों को चिह्नित कर उन्हें उचित पोषण एवं उपचार प्रदान किया जाना है. अभियान की सफलता के लिए सेविकाओं को ग्राम प्रधानों एवं मुखिया के साथ बैठक करने को कहा गया. सर्वे के दौरान चिह्नित महिला अथवा बच्चों की स्वास्थ्य सुधार की नियमित निगरानी करनी है. कहा कि अत्यंत कुपोषित बच्चों को तत्काल एमटीसी में भर्ती करना है, ताकि उसे उपचार मिल सके और पोषण की मौजूदा कमी दूर हो सके. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका निर्मला हेंब्रम, सबीना हेंब्रम सहित अन्य सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
