प्रत्येक व्यक्ति को न्याय पाने का है अधिकार : प्राचार्य

जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया.

By JIYARAM MURMU | December 10, 2025 8:25 PM

जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया. शुभारंभ प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर उन्होंने मानवाधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समानता, स्वतंत्रता, सम्मान और न्याय पाने का अधिकार प्राप्त है. उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि मानवाधिकार केवल व्यक्तिगत अधिकार ही नहीं, बल्कि समाज में सद्भाव, समानता और शांति बनाए रखने का मूल आधार है. शिक्षक अभय देव शास्त्री और नीलम टोप्पो ने भी मानवाधिकार दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मानवाधिकार के इतिहास, उद्देश्य के बारे में समझाया. बताया कि मानवाधिकार सभी मनुष्यों के लिए समान रूप से लागू होते हैं, चाहे उनका लिंग, जाति, धर्म, भाषा या सामाजिक स्थिति कुछ भी हो. विद्यार्थियों ने भी मानवाधिकार दिवस पर भाषण दिया. मानवाधिकारों की रक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार तथा सामाजिक समानता पर अपने विचार साझा किये. विद्यार्थियों ने मानवाधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. सभी ने मानवाधिकार के संरक्षण का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है