किसानों को मशरूम की खेती का मिला प्रशिक्षण
नाला. प्रखंड के दलाबड़ पंचायत सचिवालय में महिला-पुरुष कृषकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा.
नाला. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में दलाबड़ पंचायत सचिवालय में महिला-पुरुष कृषकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और आय वृद्धि के उद्देश्य से मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक पूजा कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन के लिए विभिन्न प्रकार के तकनीकी जानकारी दी. बताया कि मशरूम की खेती बहुत कम पूंजी में शुरू की जा सकती है. इससे अच्छी आमदनी भी हो सकती है. उन्होंने बटन मशरूम की चरणबद्ध तरीके से बनाए गए प्रयोग विधि की जानकारी दी, जिसमें स्पॉन की व्यवस्था, पोषाहार की तैयारी, भूसा या कुट्टी, चोकर धान की मात्रा युरिया, जिप्सम नाइट्रेट, महुआ का खल्ली, पोटाश, फास्फेट, गुड़ आदि की मात्रा के बारे में जानकारी प्रतिभागियों को दी. मौके पर अजय कुमार मंडल, आनंद मंडल, रूपा घोष, मिठू मंडल, दिवाकर घोष, उत्तम कुमार मंडल, जयंती घोष, मामनी ठाकुर, रिंकू पाल, चांदी मंडल, सुमित्रा सोरेन, नदिया नंद माजी, प्रदीप कुमार पाल, आलोक मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
