बिंदापाथर में अलाव की व्यवस्था नहीं, ठंड से लोग परेशान

बिंदापाथर. पिछले एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By JIYARAM MURMU | December 10, 2025 8:57 PM

बिंदापाथर. पिछले एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से रात तक शीतलहर के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जबकि बिंदापाथर थाना मुख्यालय है. साथ ही बैंक, डाकघर, उच्च विद्यालय व स्थानीय बाजार है. दर्जनों गांवों के लोग बाजार करने बिंदापाथर पहुंचते हैं. बिंदापाथर थाना मुख्यालय दो प्रखंडों के बीच फंस गया है. बाजार के एक तरफ नाला प्रखंड पड़ता है तो दूसरी तरफ फतेहपुर प्रखंड है. किसी भी प्रखंड के बीडीओ बिंदापाथर में अलाव की व्यवस्था नहीं की है. ग्रामीण क्षेत्र के इस बाजार में लोग सुबह शाम ठिठुरने के लिए विवश हैं. प्रचंड ठंड व कनकनी के कारण बाजारों में शीत वस्त्र की बिक्री काफी बढ़ गयी है. प्रमुख कपड़ों के दुकानों में स्वेटर, ऊनी टोपी, शॉल, कंबल, जैकेट, गरम इनर आदि धल्लाड़े से बिक्री हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है