जामताड़ा : चितरा कोलियरी के कांटा घर का औचक निरीक्षण में व्यापक अनियमितता सामने आयी. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता एवं एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा आज चितरा कोलियरी कांटा घर जांच को पहुंचे तो कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि चितरा के कांटा घर की जांच की गयी तथा डाटा लिया गया उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आयी है. वाहनों में ओवर लोडिंग को छिपाया जाता है.
जांच के क्रम में दो हजार वाहनों का डिटेल्स लिया गया. उन्होंने बताया कि इसमें वरीय पदाधिकारी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता. कहा जांच रिपोर्ट उपायुक्त जामताड़ा को सौंपा जायेगा ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. बता दें कि चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयले का बड़े पैमाने पर हेराफेरी की शिकायत मिलती रही है.