एयरटेल टेलिकॉम कंपनी में करेंगे काम
Advertisement
मिहिजाम कॉलेज के 11 छात्र-छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन
एयरटेल टेलिकॉम कंपनी में करेंगे काम पहली बार कैंपस सेलेक्शन से उत्साह कंपनी जल्द भेजेगी चयनित को कॉल लेटर मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में निजी कंपनी में जॉब के लिए मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. कैंपस सेलेक्शन का आयोजन टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की अनुषांगिक इकाई बीपीओ कनर्वजेंस प्राइवेट लिमिटेड आसनसोल […]
पहली बार कैंपस सेलेक्शन से उत्साह
कंपनी जल्द भेजेगी चयनित को कॉल लेटर
मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में निजी कंपनी में जॉब के लिए मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. कैंपस सेलेक्शन का आयोजन टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की अनुषांगिक इकाई बीपीओ कनर्वजेंस प्राइवेट लिमिटेड आसनसोल द्वारा किया गया था. इस कैंपस सेलेक्शन में महाविद्यालय के अलावा अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्रा भी शामिल हुए. कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव पद के लिए आहूत कैंपस सेलेक्शन में कुल 11 छात्र छात्रा साक्षात्कार में सफल घोषित किये गये.
कंपनी के एचआर रूबी सिंह तथा सहायक मैनेजर पवन राय ने बताया कि कुल 44 छात्र छात्राओं ने अपने आवेदन दिये थे. इनमें से कॉलेज के छात्र छात्रा नेहा शर्मा, अपर्णा झा, चंदन कुमार, सुभम आशीष, इमरान खान, अंकित कुमार, गीता कुमारी, बीबीएस कॉलेज धनबाद की आशा कुमारी, बीएसके कॉलेज मैथन के आलोक कुमार शामिल है. इनकी नियुक्ति कंपनी के शर्तों एवं नियमों को पूरा करने के पश्चात होगी. चयनित छात्र छात्राओं को इसके लिए बुलावा पत्र भेजा जायेगा. कॉलेज में प्रथम मर्तबा कैंपस सेलेक्शन का आयोजन होने से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा था.
नि:शुल्क मिलेगी ट्रेनिंग : बताया गया कि कैंपस सेलेक्शन नि:शुल्क आयोजित किया गया था. सफल होने वाले छात्र छात्रा को प्रशिक्षण के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. पूर्व प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि महाविद्यालय ने बेरोजगार छात्र छात्राओं को आय सृजन के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर यह अवसर प्रदान किया है. लेकिन छात्र छात्रा कंपनी से जुड़ने से पहले इसके लाभ हानि का स्वयं परीक्षण कर लें.
ये थे मौजूद : मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ सौमेन सरकार, अरविंद सिन्हा, रामप्रकाश दास, राकेश रंजन, शंभु सिंह, कुंदन सिन्हा, रंजीत यादव, सतीश शर्मा, बास्कीनाथ प्रसाद, पुष्पा टोप्पो, शबनम खातून, किरण वर्णवाल, देवकी पंजियारा, राजकुमार मिस्त्री शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement