कार्यक्रम . सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
Advertisement
एकता की मिसाल के लिए दौड़ा जामताड़ा
कार्यक्रम . सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन जामताड़ा : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई का 141 वां जन्म दिन मनाया गया. इस दौरान एकता का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चाें द्वारा सुबह सात बजे इंदिरा चौक से गांधी मैदान तक एकता दौड़ […]
जामताड़ा : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई का 141 वां जन्म दिन मनाया गया. इस दौरान एकता का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चाें द्वारा सुबह सात बजे इंदिरा चौक से गांधी मैदान तक एकता दौड़ का आयोजन किया. एकता दौड़ में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, नपं अध्यक्ष, शहर के गणमान्य लोग, शिक्षक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शामिल थे. एकता दौड़ गांधी मैदान पहुंचने के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर
देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को बनाये रखने का शपथ लिया. शपथ के दौरान सभी ने कहा कि एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देश वासियों के बीच भी संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करुंगा. इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, डीएन एकेडमी के बच्चों ने भाग लिया. एकता दौड़ के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही गांधी मैदान में शपथ ग्रहण के समापन के बाद स्कूली बच्चों के बीच शिक्षा विभाग द्वारा बिस्कुट, पानी व टॉफी का वितरण किया गया. इस दौरान सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया था.
रन फॉर जामताड़ा में दौड़ लगाते पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि, सरदार बल्लभ भाई पटेल की तसवीर पर माल्यार्पण करते डीसी रमेश कुमार दुबे.
नेहरू युवा केंद्र ने भी पटेल की तसवीर पर किया माल्यार्पण
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई का 141वां जन्म दिवस जामताड़ा महाविद्यालय में मनाया. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलेश कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. इस अवसर पर प्राचार्य एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने बारी बारी से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर प्राचार्य डॉ कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल हमेशा देश के हित में कार्य किये हैं. वे देश को विकसित करने की दिशा में हमेशा आगे रहा है. मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह, अमित दास, सुधीर ठाकुर, मोनु सिंह, प्रणव शंकर दास, शंकर साव, राजेश महतो, संजीव दूबे सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement