फरजी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

जामताड़ा : नाला व नारायणपुर में मिले फरजी शिक्षकों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उपायुक्त के निर्देश के नौ दिन बीत जाने के बाद फरजी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग हरकत में आयी है. शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने डीसी के आदेशानुसार नाला व नारायणपुर बीइइओ को एफआइआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 5:52 AM

जामताड़ा : नाला व नारायणपुर में मिले फरजी शिक्षकों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उपायुक्त के निर्देश के नौ दिन बीत जाने के बाद फरजी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग हरकत में आयी है. शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने डीसी के आदेशानुसार नाला व नारायणपुर बीइइओ को एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. बतातें चले कि जामताड़ा जिला प्रशासन ने आठ फरजी टेट शिक्षकों को बर्खाश्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश एक सितंबर को जिला स्थापना समिति की बैठक में दिया था. जांच में नाला में छह व नारायणपुर में दो शिक्षक फरजी मिले हैं.

इनमें पटना उमवि बामनडीहा, अनिसाबाद नाला में कार्यरत अभय कुमार, प्रावि पहाड़गोड़ा, ग्राम/पो ओनामा शेखपुरा गेड़िया नाला में कार्यरत शैलेस कुमार, नबाद मवि सारसकुंडा, नाला में कार्यरत सुनील कुमार पांडे, धबलपुरा गांव के पटना मवि कृष्णापुर नाला के श्रोहित रंजन, मवि अफजलपुर के श्राजाराम कुमार, पटना उमवि बाबुडीह, नाला के उमेश कुमार, गिरिडीह मवि नारायणपुर के शंभु कुमार, गिरिडीह मवि दक्षिणबहाल के नवीन कुमार हैं

उपायुक्त के निर्देश के नौ दिन बात डीएसइ ने की अग्रतर कार्रवाई
अब बीइइओ को दी गयी एफआइआर दर्ज कराने की जिम्मेदारी