स्पीकर ने विद्यालय के विकास के लिए शिक्षक, अभिभावकों किया सम्मानित
नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने नाला प्लस टू उच्च विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देने वाले जमीन दाता, अभिभावक, छात्र-छात्रा सहित शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर, मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
प्रतिनिधि, नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने नाला प्लस टू उच्च विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देने वाले जमीन दाता, अभिभावक, छात्र-छात्रा सहित शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर, मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने करोड़ों की जमीन दान देने वाले रमन बाउरी के बंशधर दिनेश बाउरी, विद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ शक्ति पद साधु के सुपुत्र कृष्णेंदु साधु, नाला क्षेत्र के प्रख्यात व्यवसायी रंजीत कुमार डोकानियां, अभिभावक उत्तम कुमार सेन, शुभजीत साधु, बिजेंद्र मित्रा, खेलो झारखंड में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं धोनी टुडू, नागेश टुडू, पूर्णिमा मुर्मू, गोविंद कुमार सेन को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा शिक्षक सह प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल, सुरजीत भट्टाचार्य, मुकेश कुमार, बादशाह मुखर्जी, प्रियतोष साधु, दिलीप कुमार रवानी को भी सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
